आसपुर रेंज के गणेशपुर नाका के देवला  वागदरी वन खंड के अंदर पेंथर मृत  पाया गया*


आसपुर।आसपुर रेंज के गणेशपुर नाका देवला वागदरी के जंगल में पेंथर मृत पड़ा मिला जिसको ग्रामीणों ने देखकर वन नाका गणेशपुर के हरगोविंद को सूचना की जिस पर वनपाल मय स्टॉप के मौके पर पहुंचे जिसकी सुचना उच्च अधिकारी को देकर मृतक पेंथर को वन विभाग रेंज कार्यालय आसपुर लाया गया व आसपुर वन विभाग के रेन्जर सेवुलाल मीणा ने बताया की जंगल में पेंथर मृत पड़ा मिला है उसको आसपुर रेंज वन विभाग लाया गया और मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार किया जाएगा
जंगलों में टेरीटोरी को लेकर पेंथर की लड़ाई में मरने की आशंका जाहिर की जा सकती है पेंथर के शव का अंतिम संस्कार किया गया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा डॉ घनश्याम कोली डां मुकेश यादव डां टेक्शन यादव पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल शंभु सिंह व पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह वन विभाग रेन्जर सेवुलाल मीणा वनपाल हितेंद्र सिंह वन संरक्षक रोहित व महिला भूपेंद्र कूंवर सहित मौजूद रहे