डूंगरपुर:टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत गैर टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों का अपने गृह जिले में स्थानांतरण की मांग


: मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर। टीएसपी क्षेत्र में सेवारत गैर टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों का स्थानांतरण कर उनके गृह जिले में पदस्थापन के आदेश करवाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा डूँगरपुर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मेल से प्रेषित किया गया । ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष मणिलाल मालीवाड़,व जिलामंत्री लीलाराम भगोरा, राज्य उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार खराड़ी ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र से स्थानांतरण के संदर्भ में हाल ही में राज्य सरकार द्वारा टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण टीएसपी क्षेत्र में ही दूसरे जिलों में कर राहत देने का फैसला किया है । जबकि लंबे समय से शिक्षकों की मांग अपने गृह जिले (गैर टीएसपी क्षेत्र)में स्थानांतरण की रही है ।टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी गृह जिले में स्थानांतरण इच्छुक शिक्षकों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है।
संगठन राज्य सरकार से मांग करता है कि टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण नॉन टीएसपी क्षेत्र के जिलों (कार्मिक का गृह जिला अथवा इच्छित स्थान) में कर शिक्षकों को राहत प्रदान करावें । तथा साथ ही इन नॉन टीएसपी शिक्षकों को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान करने के आदेश पारित किए जाने चाहिए। जिससे बाहर के शिक्षक अपने परिवार के साथ रह सके और इनकी कोविड-19 के रोकथाम में ड्यूटी उनके गृह जिले में ही लगाई जाए ।