खेत में पराली जलाने पर किसान गिरफ्तार

रिहान अन्सारी / बिजनौर: किसान बेखौफ होकर खेतों के अवशेष को जलाने में लगे हुए हैं किसानों को जनहित की कोई चिंता नहीं दिखा रही है उधर प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए बिजनौर के थाना मंडावली के गांव गुलालवाली जंगल में किसान द्वारा खेत में पराली जलाने के मामले में बिजनौर जिला प्रशासन ने किसान गुरमेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है संबंधित मौसम में आए बदलाव के चलते शासन के सख्त रवैये के बावजूद किसान पराली जला कर प्रदूषण फैला रहे हैं जिसके चलते बिजनौर के थाना मंडावली के गांव गुलालवाली के जंगल में किसान द्वारा खेत में पराली जलाने के मामले में बिजनौर जिला प्रशासन ने किसान गुरमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने 278, 291और 290 की धाराओं के तहत किसान को प्रदूषण फैलाने और वातावरण खराब करने के आरोप में गिरफ्तार किया है खेतों में जलने वाली पराली से प्रदूषण फैल रहा है जो जनजीवन को नष्ट करने में पूरी तरह से जहर घोल रहा है इसी मामले को लेकर शासन ने पूरे जनपद के किसानों को पराली न जलाने के सख्त निर्देश दिए है फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम के दौरान डीएम रमाकांत पांडे ने स्टेज से किसानों से आवाहन किया कि वह अपने खेतों पर पराली ना जलाएं इससे वातावरण दूषित हो रहा हैजोकि इंसान के जीवन के लिए घातक है।