नैनपुर राशन दुकानें मांग पूरी ना होने पर अनिश्चित कालीन बन्द

कल से राशन दुकानें बन्द ,नहीं खुलेगी मांग पूरी होने तक राशन दुकानें ,मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा

February 5, 2021

नैनपुर मंडला से संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट ==
कल दिनांक 4/2/2021 से पूरे राज्य में शासकीय उचित मूल्य दुकान में सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर जिले से 100 से भी अधिक शासकीय उचित मूल्य दू काने आवंटन खाद्यान्न में भारी कटौती होने की समस्या का निराकरण नहीं होने के कारण अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो गई है।बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुका नों में राशन vitrnd में लगातार खाद्यान्न कटौती की जा रही है विक्रेताओं ओर उपभोक्ताओं के बीच वाद विवाद की इस्थीती निर्मित हो रही है ।फेक्स समिति के सयुक्त तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कि है।इनकी मांगे है कि संस्थाओं को 70/-prti किंवतल कि जगह 200/- प्रति किवंटल दिया जाए,इसी प्रकार मार्च 2020 से नवंबर 2020तक पी एम जी के ए वाय के vitrnd का कमीशन दिया जाए,संस्थाओं को छती पूर्ति राशि 15000/- वर्ष दिए जाएं,केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश पर एक किवंटल प्र एक किलो सोर्तेज खाद्यान्न का दिया जाए,फेकस समिति के समान शासकीय उचित मूल्य dukaano को भी धन गेहूं चना खरीदी का अधिकार दिया जाए,संस्था के प्रबन्धक ,विक्रेता का वेतन शासन के इस्तर प्र दिया जाए ।या जिला सहकारी बैंक में सलग्न किया जाए।इन्हीं सब मांगों को लेकर नैनपुर में भी राशन दुकानों में काम बन्द कर हड़ताल में शमिल हो गए है ओर तहसील मर जाकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय श्री शांति लाल जी विश्नोई जी को ज्ञापन सोंपाग्या अध्यक्छ गडेश जायसवाल के साथ सभी राशन दुकान संचालकों ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा।