चंदौली- बरहनी ब्लॉक के इस गांव में भ्रष्टाचार का लगा अंबार, प्रधान व उसके शिक्षामित्र बेटे ने विकास कार्य में जमकर की है धांधली

चंदौली बरहनी ब्लॉक के इस गांव में भ्रष्टाचार का लगा अंबार, प्रधान व उसके शिक्षामित्र बेटे ने विकास कार्य में जमकर की है धांधली

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

धीना- ब्लाक के खझरा ग्राम सभा के धीना के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण मे हुई धांधली को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार बरहनी ब्लॉक के अंतर्गत खझरा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय 2लाख 60 हजार की लागत से शौचालय निर्माण कराया जाना था लेकिन आज तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका । जिसका भुगतान भी विभाग द्वारा कर दिया गया है । आज तक शौचालय निर्माण नहीं हुआ केवल कागजों पर ही शौचालय निर्माण की रूपरेखा बनाकर पैसे का गोलमाल कर लिया गया।


वही इस संबंध में गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान गामू सिंह यादव का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण इस शौचालय निर्माण की धांधली उनके बेटे परमानंद यादव ने की है जो कि विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। परमानंद यादव ने पिता के स्वास्थ्य ठीक न होने का भरपूर लाभ उठाते हुए सारे पैसे का गोलमाल कर दिया है। जिसके कारण आज भी शौचालय की जो दिन दशा ₹260000 लगाने से पहले थी । वही आज भी बनी हुई है

इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जिले के जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों से जांच करने की मांग की है ताकि इस कार में कराए गए तथा गोलमाल वे पैसे के मामले का भंडाफोड़ हो सके और ऐसे कृत करने वाले शिक्षामित्र व ग्राम प्रधान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हो सके