नहर में कार गिरने के बाद, एक युवक ने तैर कर जान बचाई, चार की मौत, रेस्क्यु ऑपरेशन के चलते जवानो की टीम ने चारो के शव बरामद किया 

रिहान अन्सारी / नजीबाबाद/भागूवाला: एक बारात की कार देहरादून से पौड़ी गढ़वाल एक शादी समारोह में जा रही थी जैसे ही कार मंडावली थाना क्षेत्र में पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर नहर में समा गई कार में कुल पांच लोग थे जिसमें एक युवक ने तैरकर बाहर निकल आया घटना की सूचना पाकर जिले के पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया कार से बाकी चार लोग गायब थे हरिद्वार से नहर का पानी बंद कराया गया पानी कम होने पर रेक्सयू ऑपरेशन में तेजी आई घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था देहरादून से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार चालक सहित पांच लोग पौड़ी के लिए रवाना हुए रास्ते में पूर्वी गंग नहर में पेड़ से टकराकर कार गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक ने तैर कर अपनी जान बचा ली लगभग 20 घण्टे बाद रेस्क्यु ऑपरेशन में मुरादाबाद की गोताखोर जवानो की टीम ने चारो के शव बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली चन्दक हैड भागुवाला में हुए कार हादसे में अजय, सचिन, प्रभात व चालक कोशव की मौत से उनके परिजनो मे कोहराम मच गया शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अंधेरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था सोमवार की सुबह सवेरे ही गोताखोर नहर में उतर गए और लापता लोगों की तलाश में जुट गए सुबह लगभग चार घण्टे बाद ही पहली सफलता हाथ लगी एक शव को बाहर निकाल लिया गया उसके तुरंत बाद कुछ मिनट बाद ही दूसरे शव को भी निकाल लिया गया दोपहर तक तीन शवों को नहर से निकाल लिया गया था सबसे आखिर में चालक कौशव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी दोपहर बाद चालक कौशव का शव भी मिल गया पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचानामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया सभी के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर मृतको के विषय मे पल पल की जानकारी लेते रहे