भोथली नर्सरी में फाँसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

कुरुद:-कुरुद थानांतर्गत ग्राम भोथली में एक युवक की फांसी के फंदे में लटकती लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई,
मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम भोथली के नर्सरी के पास एक युवक की लाश फाँसी के फंदे में लटकती देख कर ग्रामीणों द्वारा कुरुद थाने में सूचित किया,युवक की पहचान गुलाब साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम बानगर निवासी के रूप में हुई है,

बताया गया के युवक मांनसिक रूपसे अस्वस्थ था,गुरुवार से ही युवक लापता था जिसकी सूचना कुरुद थाने में दे दी गई थी, कुरुद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।