जानिए कैसे हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत की हत्या, शूटर संदीप ने उगले गहरे राज

जानिए कैसे हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत की हत्या, शूटर संदीप ने उगले गहरे राज

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

लखनऊ। विभूतिखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बीते छह जनवरी को लखनऊ में हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल शार्प शूटर संदीप सिंह बाबा को अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया। आरोपित चंदौली जिले का हिस्ट्रीशीटर है और महुअर कला गांव का रहने वाला है। इसपर जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, सुल्तानपुर और लखनऊ में एक दर्जन के अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। संदीप ने ही अपने साथी शूटरों के साथ मिलकर अजीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में बदमाश ने कई गहरे राज उगले हैं। यह भी बताया कि कुख्यात बदमाश ध्रुव सिंह कुंटू और अखंड प्रताप सिंह के कहने पर ही अजीत सिंह की हत्या की गई।
ऐसे हुई अजीत सिंह की हत्या
लखनऊ पुलिस के अनुसार पकड़े गए शार्प शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा ने स्वीकर किया कि उसने गिरधारी उर्फ डाक्टर, रवि यादव, शिवेंद्र सिंह, राजेश तोमर, बंटी उर्फ मुस्तफा के साथ मिलकर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की उदय टावर कठौता चाौराहा के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। संदीप ने बताया कि घटनास्थल के पास बंधन भी अपनी लाल रंग की गाड़ी में मौजूद था। क्रास फायरिंग में राजेश तोमर घायल हो गया। घटना के समय गिरधारी और रवि स्कूटी पर सवार थे। संदीप और शिवेंद्र एक बाइक पर जबकि राजेश तोमर और बंटी एक बाइक पर थे। हम लोगों ने काफी देर तक अजीत सिंह की बुलेटप्रूफ गाड़ी का पीछा किया। जब उनकी गाड़ी कठौरा चाौराहा के पास रुकी और अजीत सिंह और उनका साथी मोहर सिंह पैदल उतरकर कुछ सामान खरीदने लगे तब हम सभी ने अपनी स्कूटी और मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। जब अजीत और मोहर सामान खरीदकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ने लगे तब हम सभी छह शूटरों ने अजीत को लक्ष्य बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद गिरधारी और रवि स्कूटी के कहीं और चले गए जबकि बाकी बचे हम चार लोग अलग-अलग मोटरसाइकिल से कमता बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहां सभी अपनी बाइक छोड़कर बंधन की डस्टर गाड़ी में बैठकर अलकनंदा अपार्टमेंट अवध विहार पहुंचे। सभी ने अपने असलहे अंकुर को दे दिए और संदीप सरकारी बस बस से जिला अंबेडकर नगर चला गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने अलकनंदा अपार्टमेंट से एक नाजायज पिस्टल भी बरामद की। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश राजेश तोमर भीमनगर अलीगढ़ का रहने वाला है और सुनील राठी गैंग के लिए काम करता है।