दिनदहाड़े कपड़ा दुकान से दो शातिर महिलाओं ने पर्स किया गोल

कपड़े दुकान के कैमरे में केद हुई दो शातिर महिला ,दिन दहाड़े हाथ की सफाई करते हुए

January 13, 2021

संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट-
नैनपुर के बुधवारी बाजार में स्थित कपड़ो की दुकान लिबास गारमेंट्स की दुकान में कपड़े खरीदने के लिए खड़ी महिला ग्राहक के बैग से वहीं खड़ी दूसरी शातिर महिला ने मोंके का फायदा उठा कर हाथ की सफाई दिखाते हुए जेवर पार कर दिए ,जेवर में पीड़िता के पास पायल एवम सोने के झुमके एवं साथ में बैंक पासबुक आधार कार्ड पैन कार्ड और भी दूसरे कागजात मौजूद थे पूरी वारदात दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हो गई कि किस तरह से शातिर महिला ने दूसरी महिला के बैग से जेवर एवम जरूरी दस्तावेज निकाले ,पीड़िता द्वारा बताया गया कि चोर महिला के द्वारा लगभग 20 से 25 हजार का मुझे चूना लगा दिया गया पीड़िता द्वारा पुलिस थाना नैनपुर में शिकायत दर्ज करवाई गयी ,शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई अभी फिलहाल पुलिस के द्वारा महिलाओ की तलाश की जा रही है, पीड़ित महिला का नाम राधा परते ग्राम चमरवाही बताया जा रहा है जो कि कपड़े की दुकान अपने भाई के साथ कपड़े खरीदी करने गयी हुई भथी और ओर वहां भीड़ में मौके का फायदा उठा कर अपने थैले को काउंटर से सटाकर ओर दूसरी महिला के द्वारा आड़ बनाकर रखा गया था उसी बीच उसने पर्स को उठा कर धीरे से अपने थैले में डालते दिखाई दे रही है सी सी कैमरे में।