राज्यपाल को पत्रक सौंपने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इस जगह से किया गिरफ्तार

राज्यपाल को पत्रक सौंपने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इस जगह से किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन हो चुका है।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन मुस्तैद है वही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्रक सौपने के लिए जा रहे हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चकिया तिराहे पर पुलिस ने रोक दिया है वही धरना पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बैठे हुए हैं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किसी को भी उनके पास जाने का इजाजत नहीं दिया जा रहा है आपको बता दें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज चंदौली दौरे पर है।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल का डीडीयू नगर में आगमन दोपहर 01बज कर 50 मिनट पर यूरोपियन कालोनी स्थित रेलवे गेस्ट हाउस में होगा।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित सभागार में क्षय उन्मूलन से जुड़े एनजीओ समेत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।एक एएसपी, 4 क्षेत्राधिकारी, 15 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर, 100 कॉन्स्टेबल के अलावा पीएसी की 4 कंपनियां भी भी तैनात की गई हैं।राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से पड़ाव से मुग़लसराय मार्ग पर डायवर्जन रहेगा जिसके लिए बैरिकेटिंग की जा चुकी है।