यूपी के आगरा से होता है फेंसिडिल सिरप कि करोड़ों की बिलिंग का खेल

फेंसिडिल माफियाओं का आगरा में बोलबाला

आगरा। एक तरफ आगरा का ड्रग विभाग ड्रग माफियाओं के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है ड्रग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई कर इतिश्री हासिल की है वही आपको बताते चलें कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में यह ज्ञात हुआ है कि आगरा में फैंसीडिल सिरप की कालाबाजारी का खेल बड़े जोरों से चल रहा है यह खेल उन माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है जो माफिया चंद दिनों पहले दूसरों की दुकान पर मजदूरी किया करते थे लेकिन आज वह इस फेंसिडिल सिरप की काला बाजारी कर करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं। वही जमीनी हकीकत की बात की जाए तो फैंसीडिल सिरप आगरा ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश या बात की जाए संपूर्ण भारत की तो यह फेंसिडिल सिरप किसी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं मिलेगा। लेकिन फेंसिडिल सिरप की आगरा से करोड़ो रूपये की जाती है लेकिन बड़ा सवाल यहा यह उठता है कि अगर आगरा के फेंसिडिल माफियाओं द्वारा करोड़ों रुपए की बिलिंग की होती है तो यह फेंसिडिल सिरप आखिर भेजा कहां जाता है करोड़ों की बिलिंग का माल आखिर मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलता तो यह माल आखिर कार कहां भेजा जाता है यह सवाल बहुत बड़ा है अब देखना यह होगा कि आगरा का पुलिस प्रशासन व ड्रग विभाग ऐसे माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।


आजमगढ़ व आगरा में stf ने पकड़ा था फेंसिडिल सिरप

आपको बताते चलें कि कुछ वर्ष पूर्व आजमगढ़ में एसटीएफ द्वारा फेंसिडिल सिरप की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया था जिसके तार आगरा से जुड़े हुए मिले थे वहीं इसी बीच आगरा के सिकंदरा स्थित ट्रांसपोर्ट पर भी आगरा एसटीएफ द्वारा फेंसिडिल सिरप को पकड़ा गया था जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई थी बात की जाए कार्रवाई की तो कार्रवाई मैं सिर्फ खानापूर्ति की गई थी अगर कार्रवाई की जाति या जिस ट्रांसपोर्ट से माल पकड़ा गया था उस बैच नंबर की जांच सही ढंग से की जाती तो उस गैंग तक पहुंचा जा सकता था जो गैंग इस फेंसिडिल सिरप की काला बाजारी करती है। लेकिन विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया गया। यही कारण है कि आगरा में ड्रग माफियाओं के हौसले बुलंद होते चले गए और आगरा उत्तर प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारत का सबसे बड़ा ड्रग माफिया केंद्र बन गया है जबसे नवागत ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक आगरा आए हैं उनकी ताबड़तोड़ कार्रवाई से ड्रग माफिया के पसीने छूट गए हैं नवागत ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक की प्रदेश भर की कार्यवाही की अगर बात की जाए तो नरेश मोहन दीपक जहां-जहां रहे हैं उनकी कार्रवाई के चर्चे संपूर्ण उत्तर प्रदेश में रहे हैं आपकी कार्रवाई की मिसाल उत्तर प्रदेश की एक बड़ी मिसाल के रूप में जानी जाती है आगरा का चार्ज संभालते हुए ही नवागत ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने अपने सभी लाइसेंसी धारको को निर्देशित कर दिया था की अगर आप गलत करेंगे तो आप के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ओर अगर आप बिल्कुल सही है तो आपका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है।