देवरिया में किस मंच पर बेटियों को मिला सम्मान

---बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बृहद संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन देवरिया।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बृहद संवेदीकरण कार्यशाला महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। निबन्ध, लेखन, पेटिंग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा 5 ब्लाकों के स्वयं सहायता समूहों में रुपये 3 करोड 11 लाख 2 हजार 3 सौ का चेक कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा समूह की महिलाओं में वितरित किया। इस अवसर पर 78 गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी की गयी व उन्हे पोष्टिक आहार की टोकरी उपहार स्वरुप भेट किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का शपथ कृषि मंत्री द्वारा उपस्थित जनो को दिलाया गया।इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री शाही ने सम्बोधन में कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं देश का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसे प्रधानमंत्री ने लान्च किया है इसमें जन जागरुकता की आवश्यकता है, इसे अभियान का रुप देना चाहिये तथा समाज व सरकार दोनो की भागीदारी इस कार्य में हो तभी इसमें सफलता पायी जा सकती है। हमें महिलाओं व बेटियों का सम्मान करना चाहिये। हम शिक्षा, सम्पन्नता व सामर्थ के रुप में देवीयों की ही पूजा करते है। उन्होने कहा कि बालक व बालिका का भेदभाव खत्म होना चाहिये। आज बच्चियां एक ताकत के रुप में सभी क्षेत्रो में आगे आई है। भ्रूण हत्या दण्डनीय अपराध है। सरकार ने इस पर कड़ाई से रोक लगाने के लिये कानून बनायी है। श्री शाही ने कहा कि प्रदेश में 14 नवम्बर को एक दिन में ही 21 हजार जोडो की शादी की गयी, जो एक रिकार्ड है। इस पर लगभग 1100 करोड रुपये व्यय किये गये। बेटियों के सम्मान में धनतेरश के दिन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गयी है। मंशा है कि बेटियां संरक्षित हो और वे आगे बढे। उन्होने गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी में दी गयी पोस्टिक टोकरी का जिक्र करते हुए कहा कि बिटामिन की गोलियों से हमार स्वास्थ्य व जीवन नही चल सकता हमें हरी सब्जी पर ध्यान देना चाहिये तथा उसे स्वयं उगाना चाहिये जिससे कि पोष्टिकता नियमित रुप से मिल सके। उन्होने बेटियों को पढाने व उन्हे सशक्त करने की जरुरत पर बल दिया। यूनीसेफ की मुख्य आफिसर रुथ लैस्कानो लियानो ने बालिकाओं के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह योजना लड़कियों को संरक्षित करने के लिये बहुत ही उपयोगी होगी।राज्य महिला आयोग की सदस्या निर्मला द्विवेदी ने कहा कि बेटियों के हर प्रकार की मद्द के लिये सरकार कटिबद्व है। उन्होने बेटियों का जन्मोत्सव मनाने की जरुरत बताते हुए कहा कि बेटियां दो कुल की गौरव होती है। महिला आयोग पीड़ित महिलाओं व बच्चियों को न्याय दिलाने की पूरी व्यवस्था करता है। 181 वन स्टाफ सेन्टर स्थापित है। लड़कियां देश की शान व गौरव हैं। जिलाधिकारी अमित किशोर ने आये सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया, उन्हे एकल पुष्प, पेटिंग व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। सम्बोधन में कहा कि महिलाओं के लिये अनेकानेक योजनायें महिला सुरक्षा से लेकर उन्हे पढाने-लिखाने, स्वास्थ्य आदि की संचालित की गयी है। एन0आर0एल0एम0 में भी महिलायें जुडकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ रही है।इस अवसर पर एन0आर0एल0एम0 के तहत 58 स्वयं सहायता समूहों को स्टार्टअप के रुप में 87 हजार, 4 ग्राम संगठनों को स्टार्टअप के रुप में 3 लाख, 119 स्वयं सहायता समूहो को रिवाल्विंग फण्ड की 17 लाख 85 हजार, 133 स्वयं सहायता समूहों को रुपये एक करोड 46 लाख 30 हजार एवं 25 ग्राम संगठनो को जोखिम निवारण निधि की 23 लाख 10 हजार 300 की धनराशि वितरित की गयी। पूर्वान्चल बैंक द्वारा 120 समूहों को क्रेडिट लिंकेज कर रुपये 60 लाख एवं सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के द्वारा 50 समूहों को क्रेडिट लिंकेज कर 50 लाख का चेक आज इस समारोह के माध्यम से कृषि मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। यह चेक प्राप्त करने वालो में बैतालपुर, बनकटा, भाटपाररानी, रुद्रपुर व गौरी बाजार की स्वयं सहायता समूह की महिलायें सम्मिलित रही| आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, उपायुक्त एन० आर० एल० एम० विजय कुमार चैधरी, पूर्व विधायक व सदर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल पी0एन0डी0टी0 विशेषज्ञ डा0नीलम सिंह, ओंकार नाथ तिवारी, मो0अशफाक, डा० सुरेन्द्र सिंह, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये व महिलाओं की सुरक्षा से लेकर अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिये। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं सकल्प के पश्चात् हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें अतिथियों सहित सभी उपस्थितों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मन्जू पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार चैहान, ए0सी0एम0ओ0 डा0 डी0वी0शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस0के0सिंह, डी0पी0एम0 राजेश कुमार गुप्ता, डा0 लक्ष्मन मिश्रा, डा0के0सी0राय, सी0डी0पी0ओ0 दयाराम, पूनम गुप्ता, आशुतोष सिंह, श्रीनिवास तिवारी सहित आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री, छात्रायें, शिक्षिकायें व प्रबुद्वजन आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे