ग्राम लखनयी में झगड़े में हुए हमले से व्यक्ति की मौत।

जिला फिरोजाबाद के थाना नारखी अंतर्गत तजापुर चौकी अंतर्गत ग्राम लखनई में कुछ दिन पूर्व सोवरन सिंह पर अज्ञात चार लोगों ने झगड़े में कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था। आनन फानन में सोवरन सिंह को इलाज के लिए फ़िरोज़ाबाद ले जाया गया। जिसकी आज मौत हो गयी। सोवरन सिंह की इस प्रकार मौत होने से परिवारीजनों में रोष है।