ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर 3 लाख 74 ह्जार से एक नौजवान हुआ ठगी का शिकार बैक ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम से एक कम्पनी ने धोखाधडी करके 3 लाख 74 हजार रुपये की ठगी कर ली है Bank CSP Provider Pay Point ना

ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर 3 लाख 74 ह्जार से एक नौजवान हुआ ठगी का शिकार
बैक ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम से एक कम्पनी ने धोखाधडी करके 3 लाख 74 हजार रुपये की ठगी कर ली है इतना ही नही कम्पनी द्वारा 30 हजार रुपये की और मांग की जा रहे है!
Bank CSP Provider Pay Point नाम की कम्पनी ने नौजवान को बनाया ठगी का शिकार जिसकी रिपोर्ट पीडित अवधेश कुमार पुत्र केशरी सिंह निवासी नौशहरा द्वारा दिनांक 14-07-2020 को थाना शिकोहाबाद मे प्रार्थान पत्र दिया और अपनी पीडा सुनाई और पीडित की मुकदमा दिनांक 21-12-2020 को दर्ज हुआ ! इस सम्बन्ध मे प्रभारी सुनील कुमार तौमर ने बताया कि पीडित की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! कम्पनी निदेशक जगदीश सिंह चौधरी, अमित पटेल सीनियर वाइस एड्वाइजर, चंदन सिंह रिलेशंशिप एड्वाइजर और राजू श्रीवास्तव इंस्टालमेंट डिपार्टमेंट कम्पनी Bank CSP Provider Pay Point के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरु कर दी है