रेलवे परिधि में अतिक्रमण पर छह घंटे गरजा महाबली

कासगंज। शहर के सहावर गेट क्षेत्र में रेलवे परिधि में किए गए अतिक्रमण को बुधवार को हटवाया गया। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक जेसीबी की मदद से रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अस्थायी दुकानें, खोखा, चाट पकोडे की धकेल आदि हटवाईं। रेलवे भूमि पर दुकान चला रही एक महिला को भी गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ रेलवे थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बुधवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य एनएल मीणा, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सुजीत कुमार झा ने संयुक्त रूप से अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सहावर गेट समपार संख्या 310ए के आसपास रेलवे भूमि पर अवैध रूप से रखी गई अस्थाई जूते चप्पल, तंबाकू बीड़ी चाय की दुकानें, खोखा आदि को जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया। इसके बाद समपार संख्या 309 के आसपास खड़े अवैध चाट पकौड़ी के खोखा को हटवाया गया। सहावर गेट पर लगभग 25 अस्थायी दुकानों, खोखों को हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस अभियान के दौरान कार्यालय अधीक्षक सतीशचंद्र पाल, एसआई आरपीएफ कमलेश प्रसाद मिश्र, गोरख प्रसाद यादव, भारती तोमर, राकेश बाबू, राम कुमार, अमित कुमार, योगेंद्र निषाद, विजय कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार, बृजपाल, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, माधुरी कुमारी मौजूद रहे।