बिना पढ़े डायवर्जन प्लान घर से ना निकले,नही तो आ सकती है दिक्कत

वाराणसी�:-देव दीपावली कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस की सुविधा/सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने�निम्नानुसार डायवर्जन/रोक किये जाने का निर्णय लिया गया हैः-


क-वाह्य जनपद डायवर्जन प्लान समय प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तकः-
1.खजुरी कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रयागराज एवं भदोही की तरफ से (एन0एच0-02) किसी भी प्रकार के भारी वाहनों (ट्रक डम्फर आदि) को वाराणसी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को औराई, भदोही जमालापुर, जौनपुर होकर अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।�
2.खजुरी कार्यक्रम के दौरान जनपद चन्दौली की तरफ से (एन0एच0-02) से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों (ट्रक डम्फर आदि) को वाराणसी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को चन्दौली से सकलडीहा, सैदपुर, औड़िहार, चन्दवक, केराकत, सिपाह चैराहा जौनपुर, मछलीशहर होकर अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।�

ख.-रोडवेज/प्राइवेट/टूरिस्ट बसों के संचालन हेतु डायवर्जन प्लान समय प्रातः 06.00 बजे से समाप्ति तकः-
1.गाजीपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को सन्दहा तिराहा पर रोक दिया जायेगा, यह बसें सन्दहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
2.जौनपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को तरना फ्लाईओवर के नीचे रोक दिया जायेगा, यह बसें तरना से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
3.आजमगढ़ की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को आजमगढ़ अण्डर पास-वे गोइठहा �पर ही रोक दिया जायेगा, यह बसें आजमगढ़ अण्डर पास-वे गोइठहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
4.प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र एवं मिर्जापुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को चाॅदपुर चैराहा पर ही रोक दिया जायेगा, यह बसें चाॅदपुर चैराहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।


ग-खजुरी कार्यक्रम के दौरान बड़े/छोटे चार पहिया/दो पहिया वाहनों का डायवर्जन/रोक प्लान कार्यक्रम से एक घण्टा पूर्व से समाप्ति तकः-
1.खजुरी कार्यक्रम के दौरान जनपद भदोही की तरफ से आने वाले वाहनों को खजुरी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा ,बल्कि समस्त प्रकार के छोटे वाहनों को कछवा से कपसेठी होकर अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।
2.खजुरी कार्यक्रम के दौरान यदि कुछ बड़े वाहन (ट्रक/डम्फर आदि) जनपद भदोही की तरफ से आ जाते हैं, तो उन बड़े वाहनों को भदोही बार्डर पर ही रोक दिया जायेगा तथा बाद समाप्त पूर्ण कार्यक्रम ही उन्हंे रवाना किया जायेगा।
3.खजुरी कार्यक्रम के दौरान जनपद चन्दौली/वाराणसी शहर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों को खजुरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को राजातालाब से परिक्रमा मार्ग से होकर गंगापुर, जन्सा, कपसेठी, कछवा, औराई होकर अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।
4.खजुरी कार्यक्रम के दौरान यदि कुछ बड़े वाहन (ट्रक/डम्फर आदि) जनपद चन्दौली की तरफ से आ जाते हैं, तो उन बड़े वाहनों को चन्दौली बार्डर पर ही रोक दिया जायेगा तथा बाद समाप्त पूर्ण कार्यक्रम ही उन्हंे रवाना किया जायेगा।

घ-राजघाट कार्यक्रम के दौरान चार पहिया/दो पहिया वाहनों का डायवर्जन प्लान समय 12.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तकः-
1.चन्दौली की तरफ से आने वाले वाहनों को पडाव सूजाबाद से राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहन को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो रामनगर, टेंगरा मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
2.जनपद गाजीपुर/चैबेपुर की तरफ से पड़ाव, चन्दौली, रामनगर की तरफ जाने �वाले वाहनों को चैबेपुर से नोनारी, बाबतपुर, हरहुआ रामेश्वर, जंसा, होकर एन0एच0-02 से अपने गन्तव्य को जायेगे।
3.जनपद आजमगढ की तरफ से पड़ाव, चन्दौली, रामनगर की तरफ जाने �वाले वाहनों को चैबेपुर से नोनारी, बाबतपुर, हरहुआ रामेश्वर, जंसा, होकर एन0एच0-02 से अपने गन्तव्य को जायेगे।
4.जनपद जौनपुर की तरफ से पड़ाव, चन्दौली, रामनगर की तरफ जाने �वाले वाहनों को चैबेपुर से नोनारी, बाबतपुर, हरहुआ रामेश्वर, जंसा, होकर एन0एच0-02 से अपने गन्तव्य को जायेगे। वीवीआईपी मूवमेन्ट के दौरान एक घण्टा पूर्व ही वह बाबतपुर पर रोक दिये जायेंगे, अथवा बाबतपुर से नोनारी होकर अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।
5.लाट भैरव पुलिस बूथ से कूडा घर से आगे पेट्रोल पम्प से किसी भी वाहन को भदऊ चुंगी, पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहन को पेट्रोल पम्प के सामने से यू टर्न कराकर पुनः उसी रोड से वापस कर दिया जायेगा जो गोलगड्डा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
6.कज्जाकपुरा तिराहे किसी भी प्रकार के वाहन राजघाट, पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को चैकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
7.गोलगड्डा से राजघाट, पड़ाव की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गोलगड्डा से ही यू-टर्न करा दिया जायेगा, जो चैकाघाट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

डः-संत रविदास घाट एवं सारनाथ कार्यक्रम से 01 घण्टा पूर्व का रोक/डायवजर््ान प्लानः-
1.रामनगर चैराहा से वाराणसी की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सामनेघाट पुल की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर चैराहा से टेंगरा मोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो टेंगरा मोड हाई-वे होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
2.सामनेघाट पुल पश्चिमी सेे समस्त प्रकार के वाहनों को नगवा चैकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हरसेवा नन्द कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो हरसेवानन्द कालेज होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
3.रविदास गेट से किसी भी प्रकार के वाहन को लंका थाना नगवा चैकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को मालवीय गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो मालवीय गेट चैराहा होकर अपने गन्तव्य केा जायेगें।
4.अमेठी कोठी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रविदास गेट/नगवा चैकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रविदास गेट/नगवा चैकी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
5.नगवा चैकी से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सामनेघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सामनेघाट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
6.मालवीय चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को नरिया तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रविदास गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रविदास गेट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
7.भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सुन्दरपुर चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को डी0एलडब्लू की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मण्डुवाडीह स्टेशन रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
8.मण्डुवाडीह से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता डी0एल0डब्लू की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को महमूरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज रथयात्रा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
9.लहरतारा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को बउलिया चाॅदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बउलिया चाॅदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
10.कैसंर हास्पिटल से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा आवर ब्रिज पर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लहरतारा आवर ब्रिज के नीचे डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लहरतारा पुल के नीचे से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
11.विशेश्वरगंज से प्रहलाद घाट राजघाट की तरफ जाने वाले वाहनों को विशेश्वर गंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मैदागिन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो चैकाघाट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
12.लकडमण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट ओवर ब्रिज के उपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सम्पूणानन्द संस्कृत विवि वी0सी0 आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अमर उजाला तेलियाबाग �तिराहा से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
13.सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को सोनापुरा से आगे नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भेलूपर चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो भेलूपर चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
14.तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा,इन वाहनों को मरी माई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
15.अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
16.नदेसर की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अन्ध्रापुल चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अन्ध्रापुल चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
17.पुलिस लाइन चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो कचहरी, नदेसर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
18.पाण्डेयपुर से कचहरी की तरफ आने वाले वाहनों को हिमांशु हस्पिटल तिराहा से कचहरी की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पागलखाना रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा जो महाबीर मन्दिर, यू0पी0 कालेज होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
19.गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा।�
20.भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुलिस लाइन चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
21.गिलट बाजार �तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो जे0पी0 मेहता होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
22.जे0पी0 मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
23.वाजिदपुर �तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रिंगरोड पर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को वााराणसी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो वाराणसी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
24.बाबतपुर से वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को हरहुआ की तरफ नही आने दिया जायेगा, इन वाहनो को बाबतपुर से बडागांव कपसेठी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बडागांव कपसेठी, जंसा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगंे।�
25.ऐढे मुनारी मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहन को सारनाथ की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रिंगरोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रिंगरोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
26.हवेलिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को म्यूजियम सारनाथ की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सीधे मोड़ दिया जायेगा, जो हिरावनपुर तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
27.सारनाथ चैराहा से किसी प्रकार के वाहन को मन्दिर/म्यूजियम सारनाथ की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आशापुर/हवेलिया की तरफ डायवर्ट़ दिया जायेगा, जो आशापुर/हवेलिया होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
28.सारनाथ चैराहा से किसी प्रकार के वाहन को मन्दिर/म्यूजियम सारनाथ की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आशापुर/हवेलिया की तरफ डायवर्ट़ दिया जायेगा, जो आशापुर/हवेलिया होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
29.गाजीपुर से जिन हल्के चार/दो पहिया वाहनों को वाराणसी की तरफ आना होगा, उन वाहनों को चैबेपुर से ही बलुआ रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो जाल्हूपुर होकर चन्द्रा चैराहा पंचकोशी मार्ग पर आकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। अथवा चैबेपुर से ही उन्हें नोनारी से बाबतपुर की तरफ से अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।