पहली बार बांटे गये कोविड 19 निगेटिव के प्रमाणपत्र,  केंप लगाकर टेंपो चालकों की गयी जांच

पहली बार बांटे गये कोविड 19 निगेटिव के प्रमाणपत्र,
केंप लगाकर टेंपो चालकों की गयी जांच
सिरसागंज। नगर में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोविड की जांच को लेकर एक नई पहल को अंजाम दिया। स्थानीय टेंपो स्टैंड पर केंप लगा कर टेंपो चालकों की जांच की गयी। जांच के बाद उन्हें निगेटिव होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कोरोना काल में पिछले दिनों से लगातार जांचें की जा रही हैं लेकिन निगेटिव होने का प्रमाणपत्र पहली बार दिया गया है।
गुरुवार को केंप प्रभारी डाक्टर महेश शर्मा के निर्देशन में लगाये गये केंप के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए समाजसेवी लोगों का सहयोग भी लिया गया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डा मुकेश मणिकांचन, सभासद रिंकू राना ने केंप में अपनी सेवा दी और लोगों को मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक करते हुए प्रमाणपत्र वितरित करने में सहयोग किया।
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा कपिल यादव ने बताया कि मदनपुर, स्वास्थ्य केंद्र एवं बस स्टैंड पर कुल तीन टीमें लगाई गयी हैं। बस स्टैंड पर 45 टेंपो चालकों की जांच की गयी है जिसमें सभी निगेटिव पाये गये।