शोक संवेदना देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह।

रायबरेली/ऊंचाहार - आम आदमी पार्टी के ऊँचाहार विधान सभा प्रभारी रहे मनोज त्रिदेवा की हॉल ही में हुई मौत की दुर्घटना के क्रम में सोमवार की शाम शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना देने आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह उनके पैतृक आवास पहुंचे। सांसद संजय सिंह ने स्व0 मनोज त्रिदेवा के फोटो पर श्रद्धान्जली अर्पित की और साथ ही स्व0 मनोज त्रिदेवा के पूरे परिवार को ढांढस बन्धाया साथ ही मृतक के बच्चों की शिक्षा दीक्षा का जिम्मा उठाने के साथ दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने का विश्वाश भी दिलाया।

मिडिया से रुबरु होते हुए उन्होने बताया की पार्टी द्वारा बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाने के बाद यदि परिवार को कोई अवश्यक्ता पड़ती है तो पार्टी हर वक़्त उनके साथ खड़ी है। आगे उन्होने वर्तमान सरकार पर शब्दों का प्रहार करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कानून व्यवस्था नही बची है। साथ ही उन्होने बेटियों से दुराचार के उदाहरण दिये और सरकार पर जम कर बरसे। पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्र मोहन सिंह ने बताया दुर्घटना में पार्टी के दो पदाधिकारियों की मृत्यु हो हुई थी जिसमें ऊँचाहार विधान सभा प्रभारी रहे स्व0 मनोज त्रिदेवा के घर सत्वना देने के बाद ऊँचाहार के विधान सभा अध्यक्ष रहे स्व0 दिनेश कुमार जो मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के आलापुर के गाँव निवासी रहे मृतक दिनेश कुमार के घर सत्वना देने पहुँचेंगें। शोक संवेदना में नगर पंचायत अध्यक्षा पति मोहम्मद फारूक, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता समेत नगर निवासी मौजूद रहे।