प्रलोभन को ठुकराएं और स्वयं के विवेक से करें मतदान : पवन गुप्ता (पत्रकार)

रायबरेली।लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान को सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनाव आयोग और प्रशासन व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। शिक्षा विभाग ने भी अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए मतदाताओं को शपथ भी दिलाई।वहीं रायबरेली जिले भर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस बेहद सक्रिय है।स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास भी दिलाया।इस अवसर पर रायबरेली जिले के जन सामना समाचार में जिला प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता एवं जिला प्रतिनिधि लखनऊ क्रांति राकेश कुमार ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी निर्भीक होकर मतदान करें,मतदाता किसी प्रलोभन में न आएं और स्वयं के विवेक से मतदान करें और दूसरों को भी स्वयं के विवेक पर निर्भर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।ज्ञात हो कि भारतीय संविधान में मतदाताओं को मतदान करने का विशेष अधिकार दिया गया है। इस अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए और सभी शत-प्रतिशत मतदान करें।