लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों में दिखा उत्साह, दिन बढ़ने के साथ बढ़ता गया वोटिंग प्रतिशत। पीठासीन अधिकारी पर बयोवृद्ध मतदाता के साथ असहयोग व अभद्रता करने के लगे आरोप

भीषण गर्मी व प्रचंड धूप में वोट डालने पहुंचे मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब होने पर उनमें देखने को मिली हताशा व आक्रोश

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़ रायबरेली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रायबरेली की जनता ने अपना सांसद चुनने के लिए वोट किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली। विकास क्षेत्र के बदावर में बने मतदान केन्द्र पर प्रातः 10:15 तक लगभग 26 प्रतिशत मतदान हुआ, नगर पंचायत के सराय क्षत्रधारी में बने दो बूथों पर 11:15 तक लगभग 33 प्रतिशत मतदान हुआ, भवानीगढ़ शिवली चौराहे स्थित ब्लॉक प्रांगण में बने बूथ संख्या 132 पर अपराह्न 1 बजे तक लगभग 36 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया, बूथ संख्या 133 पर लगभग 35 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर दिन भर मतदाताओं का आना जाना लगा रहा, वहीं ब्लॉक परिसर में बने पोलिंग बूथ संख्या 132 पर उस समय हंगामा हो गया जब एक वयोवृद्ध मतदाता जिनकी उम्र 96 वर्ष थी, उनके पोते भवानी सिंह व अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने उनकी दादी शैलानी सिंह पत्नी स्व जय पाल सिंह, जिनकी उम्र 96 वर्ष है, उनके साथ न केवल असहयोग किया, बल्कि अभद्रता भी की है। हालाकि पीठासीन अधिकारी ने उक्त आरोपों से इंकार किया है, उन्होंने कहा कि न तो "मैंने न तो किसी के साथ कोई अभद्रता की है न ही किसी तरह का असहयोग किया है, सभी आरोप निराधार हैं"। इसी प्रकार शिवगढ़ के कई पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब होने की सूचना प्राप्त हुईं हैं, कई पोलिंग बूथों पर लोगों के नाम डिलीटेड लिस्ट में मिले, जीवित लोगों को मृतक दिखाया गया, जिससे मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला। लिस्ट में नाम न मिलने के कारण लोगों को अपना मतदान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रचंड धूप व भीषण गर्मी में वोट डालने पहुंचे लोगों का लिस्ट से नाम गायब होने के कारण उनमें काफी हताश देखने को मिली, कुछ लोग तो जो नौकरी अथवा किसी कार्य बाहर रह रहे थे वोट डालने के लिए अपने गांव या घर आए तो पता चला उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नही है। लोगों का नाम लिस्ट से गायब होना वोटिंग परसेंटेज कम होने का एक बड़ा कारण बन सकता है।