तरूषी श्रीवास्तव ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत, मॉडलिंग में कई खिताब अपने नाम कर चुकी  तरूषी श्रीवास्तव

रिहान अन्सारी (9927141966) तरूषी श्रीवास्तव का जन्म गाजियाबाद में हुआ बचपन से ही तरूषी श्रीवास्तव का सपना मॉडलिंग लाइन मैं जाने का था 16 साल की उम्र में मॉडलिंग के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस के दौलत राम कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं मॉडलिंग की शुरुआत 2017 में कर तरूषी श्रीवास्तव ने 2017 में मिस क्यूटिएप, 2017 मिस ब्यूटीफुल आईज, 2017 मिस बेस्ट हेयर, 2017 मिस हॉटशॉट, 2018 में मिस शाइनिंग AT मिस्टर एंड मिस उप पश्चिम, 2018 मिस टॉप मॉडल,  2018 मिस फेस ऑफ़ एनसीआर 2nd रनर अप, 2018 बेस्ट पर्सनालिटी, 2019 मिस मोस्ट ब्यूटीफुल, 2019 मिस हेरिटेज आइकन 2ND रनर अप, 2019 मिस फैशन आइकन, 2019  मिस ग्लैमरस फील, 2019 मिस बेस्ट वाल्क, 2019 मिस इंडिया सॉवरेन आदि कई खिताब अपने नाम कर चूकी है तरूषी श्रीवास्तव ने जूरी पैनल मिस्टर एंड मिस फैशन आइकन 2019, जूरी पैनल मिस्टर एंड मिस नूवेल एलीट 2019, ज्यूरी पैनल इंडिया का नेक्स्ट टॉप मॉडल 2019, एक ब्रांड मॉडल के रूप में लक्मे के लिए काम किया व पेशेवर ब्रांड मॉडल के रूप में एएएफटी एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के साथ काम कर रही है तरूषी श्रीवास्तव का जन्म गाजियाबाद में हुआ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस के दौलत राम कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं तरूषी का बचपन से ही मॉडलिंग लाइन मैं जाने का सपना था और उन्हें मॉडल बनाना था और मॉडलिंग स्टार्ट की इनके पिता का नाम रमेश प्रसाद रेलवे में एम्पलाई व मां का नाम अंजलि हाउसवाइफ और एक छोटी बहन है गाजियाबाद की रहने वाली तरूषी श्रीवास्तव लखनऊ की रहने वाली है  तरूषी श्रीवास्तव ने अपनी शुरुआत 2017 में स्टार्ट की थी तब इनकी मेरी फैमिली ने सपोर्ट नहीं किया था उसके बाद फिर भी इन्होने हार नहीं मानी फैमिली को कन्वेंस कर और भी बातें बताई उसके बाद फिर तरूषी श्रीवास्तव ने धीरे-धीरे शूट मिले ब्रांड मॉडल वर्क किया लख्मी के साथ और साथ में ही एएएफटी एशिया एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के साथ भी ब्रांड मॉडल वर्क किया है और मैं काफी शौक की टाइटल होल्डर भी हूं और इसके साथ ही मैंने काफी शौक को जजमेंट भी किया है काफी शो में मुझे मॉडलों का चयन करने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया जाता हैपरिवार वालों को अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए जैसे बच्चा अपने कैरियर में आगे बढ़े उसी काम में अपने बच्चों को परिवार वालों को सपोर्ट करना चाहिए व परिवार वालों को बच्चों का साथ हर कदम पर साथ देना चाहिए