3 लोगों ने घर में घुसकर विवाहिता से गैंगरेप किया, बचाव में आये परिजनों की पिटाई कर फरार, नामजद मामला दर्ज


करौली.प्रदेश में बेकाबू हो रहे अपराधों की कड़ी अब हिंडौन में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन लोग दुस्साहस की पराकाष्ठा पार करते हुये एक घर में घुसकर महिला से गैंगरेप कर फरार हो गये. वारदात के दौरान पीड़िता के पति और सास ने उसको बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर डाली. बताया जा रहा है कि 1 वर्ष पूर्व भी महिला के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसका मामला करौली महिला थाने में दर्ज है.
सदर थाने के कार्यवाहक थानाप्रभारी के प्रशिक्षु आरपीएस नगेंद्र कुमार ने बताया कि वारदात हिंडौन सिटी के सदर थाना इलाके में स्थित एक गांव में हुई. 30 वर्षीय पीड़िता की ओर से थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार तीन दिन पहले तीन लोगों ने उसके घर में घुसकर उससे गैंगरेप किया और उसके साथ मारपीट की. शोर मचाने पर उसके सास और पति दौड़कर आये. उन्होंने आरोपियों से पीड़िता को बचाने का प्रयास किया. इस पर आरोपियों ने उन दोनों को पीट डाला. पुलिस ने महिला का हिण्डौन के सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा लिया है. इस मामले में दिलीप, बसंता और एक अन्य को नामजद किया गया है।