आगरा - फतेहाबाद । लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुंच रहा पैसा, आशा कार्यकत्रियों ने काटा हंगामा। 

आगरा - फतेहाबाद। पिछले 3 वर्ष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किए गए प्रस व तथा नसबंदी ऑपरेशन के लाभार्थियों को अभी तक उनके खातों में पैसा नहीं डाला गया है। वह आशा कार्यकर्ताओ से झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। इस पूरे मामले से परेशान आशा कार्यकत्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने लाभार्थियों के खातों में पैसे डलवाने की पुरजोर तरीके से मांग की। इस मामले में अधीक्षक ने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।

सरकार द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन आप्रेशन कराने पर दो हजार रुपये तथा प्रथम और द्वितीय बच्चे पैदा होने पर 1400रुपये महिलाओं को पारितोषिक के रुप में दिया जाता है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर ब्लाक एकाउंट मैनेजर की शिथिलता के कारण ब्लाक की सैकड़ों महिलाओं की डिलेवरी और परिवार नियोजन आप्रेशन कराने के बाद तीन चार वर्ष से अपने पैसों के भुगतान के लिए सैकड़ों वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें भुगतान नहीं हो सका है। एक आशा कार्यकत्री ने बताया जनकश्री गढी परशुराम, गुड्डी देवी टीकतपुरा खंडेर ने वर्ष 2019 मे नसबंदी कराई थी। लेकिन आज तक उनके खाते मे पैसा नहीं पहुंचा। सीमा पत्नी पवन कुमार की डिलीवरी वर्ष 2018 में हुई थी। लेकिन उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा। अंजलि पत्नी हुकम सिंह निवासी गढ़ी परशुराम की पहली डिलीवरी 29 सितंबर 2017 तथा दूसरी डिलीवरी 26 मार्च 2019 को हुई थी। लेकिन दोनों डिलीवरी का पैसा नहीं मिला। मीना पत्नी ल्होरे गढी परशुराम की 15 फरवरी 2018 को डिलीवरी हुई थी। लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ।ऐसे सैकड़ों मामले है।जो वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के मामलों का पैसा खातो मे नहीं डाला गया।
इस मामले में अधीक्षक डॉ एके सिंह का कहना है कि ब्लॉक अकाउंट मैनेजर की सफलता की शिकायत उच्च अधकारियों से की गई है।