दनकौर कस्बे में नहीं हो रहा साप्ताहिक बंदी का पालन, जिलाधिकारी महोदय के आदेश की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां

गौतम बुध नगर:- नोएडा दनकौर कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन के दिशा निर्देशानुसार अनुलाक 5 में सरकार द्वारा रविवार और शनिवार छुट्टी को खत्म करते हुए साप्ताहिक बंदी के दिन ही जिलाधिकारी महोदय के आदेश हो चुके हैं उसके बावजूद दनकौर कस्बे में कुछ दुकानदार शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं आप वीडियो में साफ देख सकते हैं किस तरह बाजार के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को खोल के बैठे हुए हैं शासन प्रशासन की इस इस ओर साप्ताहिक बंदी की तरफ कोई ध्यान नहीं है कल ही कुछ दुकानदारों ने कोतवाली दनकौर में साप्ताहिक बंदी को लेकर शिकायती पत्र दिया था परंतु उसके बावजूद आज 24 एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम ने दनकौर कस्बे का दौरा किया तो कुछ दुकानदार सुबह से ही अपनी दुकान खोले हुए पाए गए,इस मामले में श्रम अधिकारी पीके सिंह का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराया जाएगा बाजार खुलने की जानकारी नहीं है जानकारी करने के बाद दुकानों को बंद कराया जाएगा,समाचार लिखे जाने तक सूचना देने के बावजूद भी श्रम विभाग से कोई भी अधिकारी साप्ताहिक बंदी के लिए बाजार को बंद कराने नहीं आया

Comments:

Manoj Tomar | Oct 08, 2020

Nice👍