सोशल मीडिया पर लोंगो ने आपको आपके विचारों को सम्मान दिया उनका व्यक्तित्व भी समाहित होता है :सपना गुप्ता

 सपना गुप्ता ने बताया की ये सही है की  अगर आप सोशल मीडिया पर हैं और लोंगो ने आपको आपके विचारों को सम्मान दिया है...तो थोड़ी बहुत समस्याए आती हैं, लेकिन उतनी बड़ी भी नही होती. विचार और सूचनाये मायने तो रखती ही हैं लेकिन जब किसी को लोग स्वीकार कर लेते हैं तो उसमे उनका व्यक्तित्व भी समाहित होता है.क्यों की लोग आपसे मिलना चाहते है , देखना चाहते हैं ...इसलिए आपका कांटेक्ट मांगते हैं , एड्रेस मांगते हैं.....मिलना चाहते हैं....मेरा मानना है बस सही गलत की पहचान के साथ आपका कण्ट्रोल सही हो तो  कांटेक्ट शेयर करने में फयदे ज्यादा हैं ,नुक्सान बहुत कम और छोटे. सीधी सी बात है अगर कोई मेरा फ्रेड मेरे घर के आस पास आता है और मैं उसे न मिलू और सिली एक्सक्यूजेज दूं तो सवाल उठेंगे ही....कोलेटरल डैमेज होगा ही.आप रहस्यमयी आवरण ओढ़ कर रखेंगे तो लोग सवाल उठाएंगे .लोग  दिल्ली के बारे में जानना चाहते हैं तो साथ में  मेरे बारे में भी जाहिर सी बात है जानना चाहेंगे..इसमें गलत कुछ भी नही. तो अगर आप अपने विचार फैलाने के उत्सुक हैं तो सामने आना ही होगा.इसलिए सोशल मीडिया पर राईट टू प्राइवेसी के बहाने छुपना छुपाना गलत बात है...मुंह ढककर क्रांति नही होती. भगत सिंह ने खुलेआम बम फेंका था असेम्बली में और यहाँ फोटो तक लगाने में नानी मर जाती है...एड्रेस और कांटेक्ट  शेयर करने की बात ही अलग है जब कि वो तो क्लोज फ्रेंड्स तक तो पहुचने ही चाहिए. तो सही नाम पते के साथ ID चलाने में डर कैसा ? मुझसे ज्यादा संवेदन शील क्षेत्र में कोई और रहता है क्या ?...@sapnagupta