बिल्ली चोरी की शिकायत

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

बच्चे की तरह पाली गई बिल्ली की चोरी हो जाने की सूचना तखतपुर थाने में दी गई है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर बेलसरी के पास रहने वाले आरके नेताम जो कि अपने घर में पिछले कुछ वर्षों से बिल्ली को पाल कर रखा था बिल्ली परिवार के सदस्य की तरह रहने लगी थी कल शाम को 7:30 बजे अज्ञात व्यक्ति बिल्ली को चोरी कर ले गया है जिसके बाद घर में बिल्ली नहीं मिलने से परिवार के सभी सदस्य मायूस हो गए हैं जिसकी शिकायत थाने में आरके नेताम ने लिखित मे दी है