बिलासपुर होली के दौरान रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उधना एवं खुर्दा रोड के मध्य 08 फेरों के लिए होली एवं समर स्पेशल ट्रेन

उधना खुर्दा रोड उधना के मध्य 08 फेरों के लिए होली एवं समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

होली के दौरान उधना से खुर्दा रोड के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा?

बिलासपुर होली के दौरान रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उधना एवं खुर्दा रोड के मध्य 08 फेरों के लिए होली एवं समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । गाड़ी संख्या 09059 उधना-खुर्दा रोड होली एवं समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन उधना से प्रत्येक बुधवार को दिनांक 12, 19, 26 मार्च से 02, 09, 16, 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को रवाना होगी तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 09060 खुर्दा रोड?उधना होली एवं समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन खुर्दा रोड से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 14, 21, 28 मार्च एवं 04, 11, 18, और 25 अप्रैल 2025 को रवाना होगी । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।

इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है