बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन में ठहराव की सुविधा

बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन में ठहराव की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे के कोव्वूरु स्टेशन में *गाड़ी संख्या 17481/17482 बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस* का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है ।

18 मार्च,से बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है । इसी प्रकार गाड़ी संख्या दिनांक 16 मार्च, 2025 को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन मे ठहराव दिया जा रहा है ।