दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के हितग्राहियों हेतु दूरस्थम चिकित्सा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के हितग्राहियों हेतु दूरस्थम चिकित्सा

(टेलीमेडिसिन/टेलीकन्सबल्टेकशन) सुविधा की शुरूआत

दक्षिण पूर्व मध्यि रेलवे, बिलासपुर के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश के मार्गदर्शन में स्वासस्य् विभाग ने टेलीमे?डिसिन/टेलीकन्ससल्टेरशन द्वारा रेलवे के दूर दराज के क्षेत्रों को मेडिकल की सुविधा मुहैया कराने नई पहल की है । जिसमें बड़े शहरों जैसे बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के केन्द्रीरय चिकित्साुलय अथवा मंडल चिकित्साजलय व पॉलीक्लीिनिक में बैठे विशेषज्ञों द्वारा छोटे-छोटे हेल्थच यूनिट के मरीजों को वर्चुअल माध्यिम से जोड़ा गया है । उनकी चिकित्सार संबंधी जानकारी HMIS द्वारा प्राप्तं होने के पश्चाषत Google meet/Whatsapp calling से मरीजों को कॉन्फ्रें स में लेकर विशेषज्ञों से परामर्श दिया जा रहा है । इस माध्यoम से मरीजों को बार-बार केन्द्री य चिकित्सा लयों व मंडल चिकित्सा लयों का चक्कहर नहीं लगाना पड़ेगा व उन्हेंज घर बैठे अपने हेल्थॉ युनिट में ही जॉच हेतु परामर्श दिया जा सकेगा । आपातकाल की स्थिति में तुरन्तग विशेषज्ञ अपने अधीनस्थ चिकित्स क को भर्ती हेतु परामर्श दे सकेंगे, जिससे सही समय पर उपचार पहॅुचा कर जानमाल की रक्षा की जा सकेगी ।

यह पहल भविष्य में चिकित्साप के क्षेत्र में काफी लाभप्रद साबित हो सकता है टेलीमेडिसीन टेलीकन्स?ल्टेिशन सुविधा मेडिसीन, नेत्ररोग, अस्थिरोग, शिशुरोग, स्त्रीर एवं प्रसुति रोग, शल्यम चिकित्सा में उपलब्ध है । रेलवे हितग्राही इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु अपने नजदीकी स्वामस्य्त् ईकाई (हेल्थे युनिट) में संपर्क कर सकते हैं ।