चंदौली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो हीरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द और सदर सी ओ त्रिपुरारी पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।चेकिंग के दौरान दो हेरोइन तस्कर मनोज पासवान पुत्र विजय और बबिता पत्नी इम्तियाज निवासी राममंदिर पुल के निचे मुगलसराय चन्दौली को क्रमशः 55 ग्राम व 45 ग्राम हेरोइन के साथ सपा कार्यालय के आगे जिटीआर ब्रिज यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आपराधिक इतिहास:- 1.मु०अ०सं० 587/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट 2.मु०अ०सं० 588/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 1.प्र०नि०शिवानन्द मिश्रा 2.उ०नि०सत्येन्द्र विक्रम सिंह 3.हे०का०प्रहलाद सिंह 4.का०शैलेन्द्र उपाध्याय 5.म०का०माधुरी