किसानों की आवाज़ पहुची बागी बलिया के धरती पर।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के रेवती बस स्टैंड पर शुक्रवार को हनुमान मंदिर के प्रांगण में भारतीय किसान सभा जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन हुआ।

यह धरना प्रदर्शन देश के 210 किसान संगठन के मांग पर किया गया था।

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर 2020 को विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्र व्यपी भारत बंद आंदोलन के मद्देनजर यह धरना प्रदर्शन किया गया था।

इस संबंध में भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय ने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी रेवती को दिया।

उनकी प्रमुख मांगों में किसान विरोधी बिल वापस लिया जाए।

एक देश एक मूल्य तय किया जाए।

समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर फसलों की खरीद को गैर कानूनी माना जाए।

तथा इसे संज्ञेय अपराध घोषित किया जाए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रति किसानों को ₹18000 प्रति वर्ष दिए जाएं।

सभी किसानों मजदूरों और गरीबों का पंजीयन कराकर उसकी सूची तैयार कराई जाए।

बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति महीने किया जाएं।

शहरी आवास की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास के लिए तीन लाख रुपए दिए जाएं।

इस मौके पर ललन सिंह, सुभाष, राजा, श्यामसुंदर राम, विरेंद्र चौहान, रामाशंकर वर्मा, जीउत राम, इत्यादि लोग रहे।

संचालन वरिष्ठ भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के नेता ओमप्रकाश कुंवर(मुन्नू)ने किया।

धरना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रेवती थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ डटे रहे।

रिपोर्टर महेश कुमार।