बसपा नेता हत्याकांड में शूटर सहित 5 गिरफ्तार

रिहान अन्सारी / नजीबाबाद में 5 माह पहले हुए दोहरे हत्या कांड में बिजनौर पुलिस अब तक 10 लोगों को जेल भेज चुकी है। इस हत्याकांड को लेकर आज बिजनौर पुलिस ने एक साथ शूटर सहित पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस सहित घटना में उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस अभी इस दोहरे हत्याकांड में और लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कह रही है नजीबाबाद में 28 मई को हुए दोहरे हत्याकांड के बाद जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। वही इस दोहरे हत्याकांड में अब तक पुलिस 10 लोगों को जेल भेज चुकी है ।बिजनौर पुलिस ने पांच शूटर इकरार सहित 5 लोग अफजाल, दानिश,आसिफ, असलम,इरशाद को इस दोहरे हत्याकांड में जेल भेज दिया है।एसपी संजीव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग के मास्टरमाइंड शाहनवाज ने इकरार से और अन्य आरोपियों से इस हत्याकांड में एहसान की हत्या कर क्षेत्र में वर्चस्व और जनता में भय बढ़ाने और प्रॉपर्टी में अपना वर्चस्व को कायम करने के लिए इस डबल हत्याकांड को अंजाम दिया था। अभी इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें जल्द ही पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा।