सस्ते गल्ले की दुकान द्वारा राशन वितरण का शुभारंभ उपायुक्त स्वत रोजगार शशिमौलि मिश्रा के अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।

बलिया: श्री राम जानकी SHG ग्राम पंचायत पिंडारी बेलहरी जनपद का सर्वप्रथम समूह का राजकीय सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान द्वारा राशन वितरण का शुभारंभ उपायुक्त स्वत रोजगार शशिमौलि मिश्रा के अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी ISB शशांक शेखर एवं बायोमेट्रिक मशीन के तकनीकि सहायक आयुष आनन्द मौजूद रहें।

आशा देवी के द्वारा फिता काट कर विततरण कराया गया।

रिपोर्टर आनंद दुबे।