चंदौली-अपहरण करने के बाद किशोर की हत्या कर फिरौती मांगने वाले दो लोगों को पुलिस ने 12 घंटे में ही कर लिया गिरफ्तार,

अपहरण करने के बाद किशोर की हत्या कर फिरौती मांगने वाले दो लोगों को पुलिस ने 12 घंटे में ही कर लिया गिरफ्तार,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- दिनांक 17 सितंबर को नंदलाल जायसवाल पुत्र बाबू नंदन जयसवाल निवासी बिछिया कला थाना में जिला चंदौली द्वारा अपने पुत्र सिद्धार्थ जयसवाल उर्फ विरू जयसवाल उम्र 20 वर्ष के दिनांक 15 सितंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे से लापता होने तथा 17 सितंबर 2020 को छोड़ने के लिए ₹2000000 की मांग करने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 182/20 धारा 364,A IPC,का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को इस स्थिति से अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस की कई टीमें लगी पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा उक्त प्रकरण में संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विविध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक चंदौली को निर्देशित किया गया था। लगातार जांच व मुखबिर सूचना व सीडीआर के अवलोकन से अपहृत सिद्धार्थ जयसवाल उर्फ विरू जायसवाल के मित्र क्रमशः पहला अमित कुमार उर्फ गोलू पुत्र रामजन्म निवासी गोकुलपुर अमड़ा थाना चंदौली जिला चंदौली उम्र 22 वर्ष व दूसरा कन्हैया खरवार पुत्र मुन्ना खरवार निवासी झांसी थाना व जिला चंदौली उम्र 19 वर्ष के संबंध में जानकारी हुई इसको बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया तथा बताए थे उन लोगों द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2020 को ही शाम को शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ इसमें हम दोनों ने अपहृत सिद्धार्थ जयसवाल की हत्या कर दी और लाश को अपने घर के पीछे वाले हिस्से में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया घटना को परिवर्तित करने के लिए 2 दिन बाद चालू कर घटना को दूसरा स्वरूप देने का प्रयास किया गया अभियुक्त गण के निशानदेही पर सिद्धार्थ जयसवाल उर्फ विरू जयसवाल की लाश को उस गड्ढे से निकलवाया गया जिसे कब्जा में लेकर पुलिस अग्रिम विवेचना करवा ही कर रही है।
वही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बृजेश चंद्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक चंदौली मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय मय हमराह,व स्वाट टीम सहित पुलिस फोर्स तैनात रही।