कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कवायद, बिना मास्क और हेलमेट वालों पर सख्ती से मचा हड़कंप

*बिना मास्क और हेलमेट वालों पर पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप*

*कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कवायद*

*स्वास्थ विभाग द्वारा गठित की जाएंगी जागरूकता टीमें*

सिरसागंज। महामारी के बढ़ते हालात को लेकर प्रशासन संजीदा हो गया है। कोविड-19 पर नियंत्रण को लेकर कल एसडीएम की मीटिंग में सख्त निर्देश मिलने के बाद आज सोमवार को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके कारण हड़कंप मचा रहा। कुल 45 लोगों के चालान काटे गए।

कस्बे में नवागत एसडीएम एकता सिंह ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त मीटिंग में कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी उपायों पर सख्ती से अनुपालन के संबंध में मीटिंग की। स्वास्थ्य विभाग से उन क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए कहा जहां संक्रमितों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। ऐसे क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।� � � � � � � � � � इसके साथ ही एसडीएम ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएं।� � � � � � � � � � सोमवार को पुलिस ने कस्बे के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें करीब चार दर्जन लापरवाही बरतने वाले लोगों के चालान काट दिए। हालांकि हालांकि पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई पर खास तौर से ध्यान दिया। एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 34 लोगों के ऑनलाइन चालान काटे गए। जबकि बिना मास्क लगाए 11 लोगों से सौ-सौ रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर अध्यापक नगर कौरारा रोड आदि प्रभावित इलाकों में जन जागरूकता के लिए शीघ्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर जन जागरूकता लाकर महामारी को फैलने से रोका जाएगा।