डीएम साहब! एक नज़र इधर भी - महकमे की मिलीभगत से हो रहा, घटिया सामग्री का प्रयोग

बीसलपुर - रेलवे कॉलोनी के हालात बदहाल हैं। अधिकारी भी इस ओर से लापरवाह है। रेलवे स्टेशन के पार रेलवे आवास स्थित पर रेलवे कर्मचारियों के लिए नई कालोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे कालोनी आने-जाने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन महकमे की मिलीभगत से कार्यदायी संस्था की ओर से सीसी मार्ग निर्माण में दोयम दर्जे की टूटी ईंटों व बालू की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि महकमे के जिम्मेदार इस खेल से अंजान बने हैं। सूत्रों की मानें तो नई रेलवे कालोनी के लिए निर्मित सीसी मार्ग का निर्माण रात के अंधेरे में होता है। कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार बाहर गए हैं। मार्ग में टूटी पुरानी ईंट व मिट्टी से गढ्डे भरने के लिए इजाजत किसने दी हैं, ये बताने से मजदूर मुकर गए। रेलवे आवास कालोनी के लिए घटिया निर्माण सामग्री से बनाई जा रही सीसी सड़क की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई है। बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी है।इस संबंध में जब सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्माण अधिकारी संजीव भारती से बात की तब उन्होंने ठेकेदार का पक्ष लेते हुए कहा आपको जो लिखना है लिख दीजिए ठेकेदार द्वारा कार्य सही कराया जा रहा है इससे यह सत्य साबित हो रहा है कि महकमे की मिलीभगत किस कदर हावी है। जबकि वहां पर जमीनी हकीकत कुछ और ही थी वहां पर बनने वाली रोड में घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग हो रही थी।