, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के मिघौना हाल्ट पर दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल

पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी के द्वारा बीसलपुर के मिघौना हाल्ट पर एवं शाहजहांपुर से पीलीभीत तक ट्रेन के सभी जगह हाल्ट पर स्टापेज़ करने और ट्रेन को रेगुलर करने के उपरांत मिघौना हाल्ट पर कल 12:00 बजे श्री जितिन प्रसाद जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा जिसकी व्यवस्था देखने के लिए संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में भ्रमण कर सभी जनमानस को इस शुभ अवसर पर पहुंचने की अपील एवं अपने जनप्रिय नेता द्वारा दी गई विकास और यातायात के सौगात के लिए इस अवसर पर सभी उनके विचारों को सुनने के लिए और अपनी क्षेत्र के विकास करने की राय सुझाव के लिए सभी को आमंत्रित किया गया इस हाल्ट पर लाइट शौचालय एवं जाने की रास्ता भी सही करायी जा रही है व्यवस्था में किसान नेता देव स्वरूप पटेल महामंत्री भाजपा आयुष मिश्रा डायरेक्टर चीनी मिल राजू शर्मा विजय मिश्रा सदस्य जिला पंचायत विशेष वर्मा कांता प्रसाद वर्मा सुदीश मिश्रा राम प्रकाश वर्मा शिव स्वरूप गंगवार सदस्य जिला पंचायत सहित रेलवे के लोग लगे रहे