बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल के आधुनिकीकरण को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल की खस्ताहाल मशीनरी के कारण हर वर्ष किसानों का गन्ना की समय से पूरी क्षमता से पैराई नहीं हो पा रही साथ ही किसानों का सरकार को गन्ने का भुगतान करना पड़ रहा है एवं हर वर्ष पुरानी चीनी मिल की मशीनरी की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है फिर भी चीनी मिल लगातार घाटे में जा रही है जिससे किसान भाइयों को उनकी अपनी सहकारिता का अंश भी जो है उसका बरसो बरस से लाभांश नहीं मिल पा रहा जबकि यह क्षेत्र गन्ना वहुल्य क्षेत्र है और इसी कारण यहां पर प्राइवेट लगी फैक्ट्री उसका पूरा लाभ ले रही है किसान भाईयो को अपना गन्ना प्राइवेट चीनी मिलों को देना होता है सहकारिता क्षेत्र को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार बढ़ावा दे रही है इसके क्रम में भारत सरकार ने पहली बार केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय विभाग बनाकर पूरे देश में सहकारिता का लाभआम जनता तक पहुंचाने का बड़ा कार्य प्रारंभ किया है बीसलपुर सहकारी चीनी मिल को सही करने की गन्ना किसान भाइयों के हितों को ध्यान रखते हुए शासन के धन का भी नुकसान ना हो इन सबको ध्यान में रखते हुए किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने पीलीभीत के जनप्रिय सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को बीसलपुर सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण कराने को पत्र सोपा था जिसको किसानों के एवं शासन के हित को ध्यान रखते हुए श्री जितिन प्रसाद ने बीसलपुर सहकारी चीनी मिल का नवीनीकरण आधुनिकीरण कराने को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जल्द बीसलपुर सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया है किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि कोई भी समस्या श्री जितिन प्रसाद के संज्ञान में आने पर वह तत्काल उसका समाधान कराने का हर संभव प्रयास करते हैं और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि बीसलपुर सहकारी चीनी मिल जो 1977 में पूर्व मंत्री बाबू तेज बहादुर गंगवार के प्रयासों से स्थापित हुई थी वह किसान भाइयों के गन्ने की पूरी क्षमता पिराई के लिए और शासन के हित में यह जल्द प्रक्रिया पूर्ण होगी हम सब बीसलपुर क्षेत्र के गन्ना किसान भाइयों की ओर से इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करने के लिए श्री जितिन प्रसाद का आभार व्यक्त करते हैं यह महत्वपूर्ण कार्य माननीय जितिन प्रसाद का पीलीभीत को विकसित करने की कड़ी में एक बड़ा कार्य होगा