हाजी अहसान व भांजे शादाब की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर एसपी ने घटना का खुलासा किया

रिहान अन्सारी / बिजनौर: थाना नजीबाबाद पुलिस सर्विलांस और स्वाट टीम ने बसपा नेता हाजी अहसान व भांजे शादाब की हत्या के अभियुक्त व ₹25000 का इनामी बदमाश को दो साथियों सहित गिरफ्तार किया दिनांक 28.5.2019 को नजीबाबाद गुरुद्वारे के सामने गुरुनानक शॉपिंग कंपलेक्स में प्रॉपर्टी डीलर बसपा नेता हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी घटना के संबंध में मृतक के साले ने नजीबाबाद थाने में अज्ञात में तहरीर दी थी जिसमे तहरीर के आधार पर नजीबाबाद थाने में मुआवजा संख्या 275/19 धारा 302/120 बी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया बसपा नेता हाजी अहसान और भांजे शादाब के डबल मर्डर में पुलिस ने तीन और आरोपियों को दबोच लिया है एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि हाजी अहसान हत्याकांड में पुलिस ने दानिश पुत्र इरफान निवासी कनकपुर कलां, खुर्शीद पुत्र भोले उर्फ शब्बीर निवासी मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद, दाउद पुत्र रमजानी निवासी राहूखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है दाउद ने हाजी अहसान के कार्यालय में मौजूद होने की जानकारी हत्यारों तक पहुंचाई थी दानिश के से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दाऊद के पास से मोबाइल बरामद हुआ कि 28.5.2019 को बसपा नेता हाजी अहसान और उनके भांजे शादाब की गोलियां मरकर हत्या कर दी गई थी हत्या की रिपोर्ट बसपा नेता के साले पालिका अध्यक्ष किरतपुर मन्नान ने दर्ज कराई थी जून में ही पुलिस ने उब्बनवाला के दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीं मुख्य आरोपी शाहनवाज पुत्र अलीमुद्दीन निवासी कनकपुर और जब्बार पुत्र अब्दुल गफूर निवासी राहूखेड़ी दिल्ली में पिछले दिनों ही गिरफ्तार हो गए थे पकड़े गए आरोपी दानिश ने बताया कि जब हत्या की योजना तैयार की जा रही थी तो शाहनवाज की पत्नी रुकसाना और भाई शाहआलम भी घर पर ही मौजूद थे इसके साथ ही 13 आरोपियों के नाम शूटर दानिश ने पुलिस को बताए जोकि इस हत्याकांड की योजना में शामिल थे पुलिसपूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया की इस घटना को अंजाम देने की योजना में मुकीम पुत्र हबीब निवासी मुससेपुर थाना किरतपुर जो की वर्तमान में देहरादून रह रहा है इकरार पुत्र निसार निवासी उब्बनवाला, खुर्शीद पुत्र भोले उर्फ़ शब्बीर निवासी मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद, आसिफ पुत्र सरदार खान निवासी पठानपुरा, दानिश उर्फ़ सोनू पुत्र तौकीर निवासी कनकपुर, शाहआलमपुर पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम कनकपुर, अफजाल पुत्र कासिम सफरूदीन नगर, रुखसाना उर्फ़ शानुम पत्नी शाहनवाज़ निवासी कनकपुर,   दाऊद पुत्र रमजानी जलालाबाद, इरशाद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अलावलपुर थाना नजीबाबाद, हाजी निसार हुसैन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अमन नगर, फहीम वकील पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नजीबाबाद,  जब्बार पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम राहुखेड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर सम्मिलित पाए गए हैं जिनमें थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2019 को अभि अभि0गण खुर्शीद व मुखबिरी करने वाले अभियुक्त दाऊद को गिरफ्तार किया विवादित जमीनें पर कब्जे के लिए अहसान का मर्डरकिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शाहनवाज ने प्लानिंग बनाते हुए कहा कि जिस तरह इमरान की हत्या करने के बाद मुर्गी फार्म वाली उसकी जमीन पर हमने कब्जा कर लिया था उसी तरह हाजी अहसान की हत्या करके उसकी विवाद जमीनों पर कब्जा कर लेंगे इसके बाद आसिफ और खुर्शीद के साथ मिलकर जमीन में प्लाट काटकर बेच देंगे कोटद्वार रोड पर एक जमीन को हाजी अहसान ने खरीद लिया था उस जमीन को शाहनवाज अपने कब्जे लेना वाला था उस जमीन को लेकर हाजी अहसान को अपने रास्ते से हटने के लिए कहा था नामचीन प्रॉपर्टी डीलरों से शाहनवाज के संबंध ऐसा नहीं है कि शाहनवाज खुद जमीनों पर कब्जा करता था बल्कि उसके इशारों पर प्रॉपर्टी के खरीद फरोख्त में लगे लोग काम दामो में जमीन खरीद लेते थे नजीबाबाद के कई नामचीन प्रॉपर्टी डीलरों के शाहनवाज से संबंध होने की बात सामने आई हैं वहीं कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शाहनवाज के संपर्क में रहते हैं इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार पांचाल प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार नैन, उप निरीक्षक कुमरेश त्यागी, उप निरीक्षक रामवीर शर्मा, कॉन्स्टेबल विपिन मान, प्रदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक स्वाट मुरारी दोहरो, सर्विलांस सेल उप निरीक्षक सुनील राठी, उप निरीक्षक मीर हसन, उप निरीक्षक रोहित शर्मा, कॉन्स्टेबल खालिद, अरविंद पवार, मोहित शर्मा, स्वाट टीम बिजनौर कॉन्स्टेबल राजकुमार नागर, गौरव कुमार, शामिल थे