यूपी में रविवार की साप्ताहिक बंदी भी हुई खत्म,अब बाजारों में लागू हो सकेगी पुरानी व्यवस्था

यूपी में रविवार की साप्ताहिक बंदी भी हुई खत्म,अब बाजारों में लागू हो सकेगी पुरानी व्यवस्था

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लागू वीकेंड लॉकडाउन (UP weekend lockdown) को खत्म कर अनलॉक 4 के तहत सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी कर दी थी। अब सरकार ने रविवार की बंदी की बाध्यता भी खत्म कर दी है। यानी अबबाजारों में पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकेगी। लॉकडाउन से पहले जिस दिन साप्ताहिक बंदी रहती थी उस दिन बंदी रखी जा सकेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक के बाद रविवार को होने वाला लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है। इससे पहले दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार का होता था। बीते दिनों सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया था और अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है।
आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फैसला
सीएम ने बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में बाजार की साप्ताहिक बंदी रविवार की खत्म की जा रही है।

10 हजार केस होने में 93 दिन लगे थे, अब हर 15 से 20 दिन में डबल हो रहे कोरोना मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से हालात बेकाबू हो चुके हैं। प्रदेश सरकार ने लखनऊ, मेरठ समेत 11 ज्यादा संक्रमित वाले जनपदों में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति जांचने के लिए सीरो सर्वे शुरू कराया है। लेकिन अभी तक नतीजे नहीं आए हैं। अब परिणाम कुछ भी हों, लेकिन आंकड़े तो यही कह रहे हैं संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। यूपी में 6 मार्च को पहला केस सामने आया था। हालांकि लॉकडाउन में संक्रमण की दर काफी धीमी थी। 93 दिन में महज 10,536 केस सामने आए थे। लेकिन इसके बाद संक्रमण का दायरा हर दिन बढ़ता चला गया।

आलम ये है कि अनलॉक-1 के बाद अब 15 से 20 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं। एक सितंबर से अनलॉक-4 में लगभग हर प्रतिबंध खत्म कर दिया गया है। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए बाजार खुले हैं। वीकेंड लॉकडाउन भी खत्म कर सिर्फ रविवार को बंदी कर दी गई, अब यह व्यवस्था भी खत्म कर दी। नतीजा 20 दिन के भीतर कोरोना केस में बड़ा उछाल देखने को मिला है। 18 अगस्त को 1,62,434 केस थे, जो 7 सितंबर को 2,71,851 तक कोरोना का आंकड़ा पहुंच गया है।