चदौली- करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत

चकिया स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर से सटे कुंडा हेमैया में लालजी यादव की भैंस सुबह पास ही के चंद्रप्रभा नदी में पानी पीने के लिए गई । जहां किनारे पर गड़े विद्युत पोल से करंट पानी में उतर रहा था। जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। भुक्तभोगी लालजी यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।