दहेज में रूपये व बाइक न देने पर विवाहिता को घर से निकाला, एसपी के आदेश पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

रिहान अन्सारी /नजीबाबाद: नजीबाबाद तहसील के ग्राम मौअज्ज़मपुर तुलसी निवासी महिला की शादी जानसठ के पटौली निवासी उमेद के साथ 2 जुलाई 2018 में हुई थी दहेज में दो लाख रूपये व बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की  नजीबाबाद तहसील के ग्राम मौअज्ज़मपुर तुलसी निवासी महिला की शादी जानसठ के पटौली निवासी उमेद के साथ दो जुलाई 2018 में मुस्लिम रिति रिवाज के साथ हुई थी। लड़की पक्ष की ओर से दहेज में जरूरत के अनुसार सभी सामान दिया था। उसके बाद भी एक बाइक व दो लाख रूपये की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि 29 सितंबर की सुबह 11 बजे ससुराल पक्ष के उमेद, मुराद, भूरिया और उमीदा ने विवाहिता के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया। मायके पहुंच कर पीड़िता ने परिजनो को सारी बात बताई। पीड़िता ने एसपी बिजनौर से न्याय की गुहार लगाई एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।