कोरोना संक्रमण: अगस्त की जबरदस्त क्लोजिंग, सितंबर की असरदार शुरुआत।

सिरसागंज। बीते अगस्त में सिरसागंज क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। पूरे महीने संक्रमण बढ़ता गया। महीने के आखिरी दिन सात लोग संक्रमित मिले।�

अब सितंबर के पहले दिन बुढ़वा मंगलवार और अनंत चतुर्दशी को पांच मरीज मिले हैं। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर �कुल करीब पौने दो सौ लोगों की जांच की गई है। अब बिना रुके प्रतिदिन मरीजों का मिलना जारी है। दूसरी तरफ लोगों में कोविड से बचाव और सावधानी दिखाई देना दूभर होता जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रैपिड एंटिजन किट से की गई जांच में थाना नगला खगर में तैनात 32 वर्षीय होम गार्ड संक्रमित मिला है। दो दिन पहले भी एक होमगार्ड मिला था।
�सिरसा खास के मां बेटे (34 व 60 वर्ष) के अलावा अरांव रोड बिजली घर के निकट कल संक्रमित पाये� बुजुर्ग की 60 वर्षीय पत्नी में भी संक्रमण मिला है।

इसके अलावा कौरारा रोड निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है।

संदिग्धों की जांच का अभियान डॉ कपिल यादव चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में डॉ महेश शर्मा, नीरज शर्मा, अनुपम कुमार, अर्चना सिंह आदि के द्वारा चलाया जा रहा है।