बसपा नेता हाजी अहसान व उसके भांजे शादाब की हत्या करने वाले कुखयात बदमाश शाहनवाज़ अंसारी व जब्बार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, दो पिस्तौल आठ कारतूस बरामद किए 

रिहान अन्सारी / दिल्ली/बिजनौर: बसपा नेता हाजी अहसान व उसके भांजे शादाब की हत्या करने वाले कुखयात बदमाश शाहनवाज़ अंसारी व जब्बार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ज्ञात हो कि नजीबाबाद में 25 मई 2019 को दिन दहाड़े गुरुद्वारे के निकट गुरुनानक कॉम्पलेक्स में अपने कार्यकाल पर बसपा नेता व प्रोपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब बैठे हुए कुरआन पढ़ रहे थे तभी दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी उसके बाद गोली चलने की आवाज आई तो एक बाइक सवार बाहर खड़ा था और तीनो बदमाश बाइक पर बैठकर खुलेआम फरार हो गए तीनो की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही थी मामला पॉपर्टी रंजिश का माना जा रहा था पुलिस ने इस मामले में गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जब से पुलिस मुख्य आरोपी शाहनवाज व जब्बार की तलाश कर रह थी शाहनवाज व जब्बार पर 25-25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था बीती रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली कि यूपी में मर्डर करने वाले इनामी बदमाश जगतपुरी इलाके में छिपे है पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को धर दबोचा बदमाशों की पहचान नजीबाबाद के कनकपुर निवासी शाहनवाज अन्सारी उम्र 32 वर्ष, गैंग सरगना है व नजीबाबाद के राहूखेड़ी निवासी जब्बार जिसकी उम्र 25 साल जो की शाहनवाज़ गैंग का शॉर्प शूटर के तौर पर हुई है पुलिस ने बताया की शाहनवाज़ अन्सारी गैंग ने राजनीतिक रंजिश व कारोबार की वजह से बसपा नेता हाजी अहसान व भांजे शादाब की हत्या कर दी थी जब्बर राहू खेड़ी निवासी शाहनवाज की गैंग का शॉर्प शूटर है पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किए हैं यूपी पुलिस को सूचना देने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।