चंदौली-जनपद में 4 दिन में हुई 4 हत्याएं, बेलगाम हुए हौसला बुलंद  अपराधी,

चंदौली-जनपद में 4 दिन में हुई 4 हत्याएं, बेलगाम हुए हौसला बुलंद अपराधी,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद में शुक्रवार से लेकर सोमवार के बीच विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार लोगों की लगातार हत्याएँ हुई हैं।मगर हत्या के कारणों और आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच पिङित परिवार के लोगों को दिलासा देने के बाद लौट जा रहे हैं।लगातार होने वाली वारदातों से आम नागरिक भी दहशत में हैं।वहीं पुलिसिया कार्य प्रणाली पर भी लोग सवाल खङे करने लगे हैं। धानापुर थाना क्षेत्र के ओङौला में नाली विवाद के चलते हुई मारपीट की घटना में शिवपूजन यादव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं शुक्रवार को डेवढ़िल गाँव के किनारे धुरीकोट निवासी राकेश रौशन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वहीं हत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं है।हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम ने आधा दर्जन लोगों से पूछताछ किया है।सोमवार की सुबह सकलडीहा थाना क्षेत्र के बरठी गाँव के कुएं में अनमोल यादव(22 वर्ष) का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वही परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले अनमोल की अपहरण करके हत्या हुई है।इसके आरोपियों ने अनमोल के शव को कुए में फेंक दिया।उधर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में एक मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर फेके गए शव को बरामद किया गया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

वही आप को बता दें कि चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के द्वारा लगातार अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।और कुछ मामलों का खुलासा भी किया चुका है।पुलिस अधीक्षक जनपद में शांति व्यवस्था रखने तथा अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।

लेकिन जिस तरह से जनपद में चार दिन में चार हत्याएँ लगातार होती रही हैं।और अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। जिससे कि लोग काफी दहशत में दिख रहे हैं।और जरा सी रात होने पर सुनसान जगह की ओर नही जा रहे हैं।

अब इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि
1-कैसे पुलिस के कारवाई के बाद भी बेलगाम हुए अपराधी?,2-आखिरकार कैसे घटनाओं को अंजाम देकर निकल जा रहे अपराधी,क्या कर रही पुलिस,
3- आखिर कब पूरा होगा मृतक के परिवार को दिया हुआ पुलिस का वादा