चंदौली- ओवरलोड वाहनों का संचालन कराना दरोगा जी को पड़ गया महंगा एसपी ने किया लाइन हाजिर, 10 पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

ओवरलोड वाहनों का संचालन कराना दरोगा जी को पड़ गया महंगा एसपी ने किया लाइन हाजिर, 10 पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

धीना-जमानिया धानापुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने 11 पुलिसकर्मियो पर कार्रवाही कर दिया।इसमें महुंजी चौकी प्रभारी अवधबिहारी यादव को लाइन हाजिर व 10 पुलिसकर्मियो को को नौगढ़ थाना व चकरघट्टा चौकी पर स्थानांतरण कर दिया।जांच में कई पुलिसकर्मियो पर तलवार अभी लटकी हुई है।

बीते दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने डीएम नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमंत कुटियाल से सैयदराजा विधानसभा के सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की थी।मामले की गम्भीरता को लेते हुए सैयदराजा जमानिया मार्ग व जमानिया धानापुर मार्ग पर पुलिस, एआरटीओ व खनन विभाग ने अभियान चलाकर दर्जनों ओवरलोड वाहनों को सीज करते हुए जुर्माना लगाया गया था।बावजूद बालू के धंधे ने लिप्त दलाल ओवरलोड वाहनों के संचालन से बाज नहीं आ रहे थे।पिछले एक सप्ताह पूर्व विधायक सुशील सिंह के पहल पर एसपी हेमंत कुटियाल ने एसओजी टीम को जमानिया धानापुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का जांच कराने का निर्देश दिया।मौके से एसओजी की टीम ने सात ओवरलोड वाहनों को पकड़ने का काम किया था।ओवरलोड वाहनों के आवागमन में संलिप्तता होने पर महुंजी चौकी प्रभारी अवधबिहारी यादव को लाइन हाजिर करते हुए 10 पुलिसकर्मियो को नौगढ़ थाना व चकरघट्टा चौकी पर भेज दिया गया।इस सम्बंध में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि

विधानसभा के सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़के काफी खराब हो रही है।अब किसी भी दशा में ओवरलोड वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा।सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर जांच में पुलिसकर्मी व अधिकारी सहित दलालों को चिन्हित कर दोषी पर कार्रवाही होगा।