सिरसागंज में कदम दर कदम पैर पसार रहा है कोविड-19    

अब बड़े शहरों की तरह सिरसागंज में भी कोविड-19 धीरे धीरे पैर जमाता जा रहा है। एंटीजन किट से होने वाली जांच में जैसे-जैसे तेजी आ रही है वैसे वैसे मरीजों की संख्या भी सामने आती जा रही है। स्वास्थ भाग दो-दो, तीन-तीन टीमें बनाकर जांच करने में जुटा हुआ है। आज 26/8/2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कोविड़-19 टीम द्वारा 2 जगह स्क्रीन कैंप लगाया गया। हॉस्पिटल कैंपस व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा पर, जिसमें एक परिवार के 2 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जिनको एंबुलेंस द्वारा आईसोलेसन वार्ड जे एस हॉस्पिटल शिकॉहाबाद भेज दिया गया। आज दोनों जगह कुल 210 जाचे हुई।

दि 25/8 /2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज की कोविड़-19 टीम द्वारा 3 जगह स्क्रीनिंग कैप लगाया गया। टीम - ए सुबह से 12 बजे तक हॉस्पिटल में रही। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा पर जांच की। टीम - बी ने ब्लॉक मदनपुर के ग्राम श्यामनगर में कैंप किया, जिसमें दोनों जगह 270 जाच हुई जिसमें 4 लोगो कोरोना संक्रमित पाये गये। एक महिला उम्र 45 वर्ष को अराव ब्लॉक के लिए रेफर कर दिया गया। दो लोग इटावा रोड के माँ ओर बेटी को आईसोलेसन भेज दिया गया। एक व्यक्ति प्रीत कोल्ड स्टोरेज का कर्मचारी था उसको आर. आर. टी टीम द्वारा होम आईसोलेसन कर दिया गया आज कुल 270 जाच हुई।

दिनांक 23 अगस्त को युवती उम्र 26 वर्ष निवासी-ग्राम विनाई ब्लॉक मदनपुर सिरसागंज फिरोज़बाद की रिपोर्ट पाज़िटिव आई। उसने 21/8/2020 को एस एन मेडिकल हॉस्पिटल में जाच कराई थी।

21/8 /2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसा गंज की कोविड़-19 टीम द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर जाच की गई जिसमे 160 लोगो की जाच रिपोर्ट में 4 लोग पॉज़िटिव आए। 2 महिला स्वरूप नगर सिरसागंज माँ ओर बेटी माँ की उम्र 45 वर्ष ओर बेटी की उम्र 16 वर्ष। एक महिला ओर एक पुरुष ग्राम नगला दुली नगला खगर के पास के निकले जो पति पत्नी थे पति की उम्र 30 वर्ष ओर पत्नी की 24 वर्ष चारो लोगो आईसोलेसन फिरोज़बाद भेज दिया गया।