रानी रामपाल जैसी बेटियों पर देश को रहेगा नाज:नीलम : नगर के लोगों ने कप्तान रानी रामपाल का किया स्वागत

शाहाबाद मारकंडा, 23 अगस्त(विजय कुमार):�रविवार को नगरनिवासियों ने कप्तान रानी रामपाल के घर पर पहुंचकर कप्तान के परिजनों का स्वागत फूल मालाएं पहनाकर किया और रानी रामपाल के राजीव गांधी भारत रतन अवार्ड के चयनित होने की बधाई परिजनों को दी। मौके पर मौजूद पार्षद नीलम साहनी ने कहा कि आज शाहाबाद के साथ-साथ पूरे देश को रानी रामपाल पर नाज है क्योंकि रानी इस अवार्ड को प्राप्त करने वाली पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि रानी रामपाल ने अपनी एचीवमेंट से समाज की बेटियों को नयी दिशा देने का काम किया है कि बेटियां अगर ठान लें तो किसी तरह अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं। पार्षद बोली कि देश में हरियाणा, हरियाणा में कुरूक्षेत्र और जिले में शाहाबाद भ्रूण हत्या के मामले में पहले नंबर पर था और रानी की की यह उपलब्धि बेटियों के प्रति नाकारात्मक सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा प्रहार है। नीलम साहनी ने कहा कि समाज के अंदर रानी एक प्रत्यक्ष उदाहरण है जिसने दिखाया है कि गरीबी प्रतिभा को बांध नहीं सकती और अगर इंसान मजबूत हौंसले व इरादे के साथ चले तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। आशी साहनी ने कहा कि उनके साथ-साथ देश की दुआएं रानी रामपाल के साथ हैं कि अगले वर्ष ओलंपिक में भी रानी इतिहास रचकर देश का नाम ऊंचा करे। इस मौके पर पिंकी साहनी, आशी, काकू मल्होत्रा, मुकेश अरोड़ा, लछमण दास, सुभाष मदान, विनय मदान आदि मौजूद थे ।

शाहाबाद । रानी रामपाल के परिजनों को बधाई देते नगर के गणमान्य। फोटो 01