किसान के विकास में पशुओ की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी  

अतीफ जैदी / नजीबाबाद किसानों की आय दोगुना करने में पशुपालन विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है कृषि कार्य बिना पशुओं के संभव नहीं है किसान के विकास में  पालतू पशुओं की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है इसलिए स्वस्थ पशु से ही किसान का विकास हो सकता है ये उद्गार आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने पशु पालन विभाग की ओर से पशुओं में  एफएमडी टीकाकरण अभियान शुरू करने के अवसर पर ग्राम मुस्सेपुर मे  कहे उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है इसमें किसान को न्यूनतम लागत पर अधिकतम लाभ दिलाना सरकार का उद्देश्य है सरकार चाहती है कि किसान की कम लागत पर अधिकतम लाभ मिले इसके लिए कृषि एवं पशुपालन विभाग संयुक्त रूप से किसान का स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत है आज नजीबाबाद के प्राथमिक पशु स्वास्थ्य केंद्र से डॉ कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एक एफएमडी टीकाकरण अभियान में लगी टीम को गांव गांव जाकर पशुओं को खुर पका मुंह पका आदि बीमारियों का टीकाकरण कराने का शुभारंभ किया इस टीकाकरण अभियान में पशुपालन विभाग के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी भागूवाला डॉ कर्मवीर सिंह, नांगल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अंकित चौधरी, जितेंद्र सिंह, विपिन कुमार, आशीष, बनवारी सिंह, नितिन कुमार, विष्णु सिंह, सुनील कुमार, नौशाद इब्राहिम, प्रवीण सिंह, महादेव सिंह, एवं नितिन आदि शामिल रहे इन पशु स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टर्स की टीम ने ग्राम मुस्सेपुर में 325 पशुओं का एवं राजारामपुर तुलसी में  210  पशुओं का टीकाकरण किया शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संजीव गुर्जर, डॉक्टर कर्मवीर सिंह एवं उनके स्टाफ ने कपिल कुमार गुर्जर की पालतू गाय को पहला टीका लगाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं कृषक को पशुपालकों से निवेदन किया कि प्रत्येक पशुओं का टीकाकरण कराने एवं डॉक्टर्स की टीम के निर्देशानुसार अपने अपने पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कराएं इससे पशु वर्तमान समय में फैल रही बीमारी से बचेंगे और किसान समृद्ध बनेंगे टीकाकरण के इस अवसर पर ग्राम मुस्सेपुर के बूथ अध्यक्ष साधु राम गुर्जर, रूप सिंह, फरीद अहमद, कपिल कुमार, मलखान सिंह, अभय राम सिंह, ईशम सिंह सुमित कुमार चंद्र प्रकाश सैनी आदि उपस्थित रहे पशुपालन विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पशुपालकों के पशुओं को निशुल्क टीका करण किया