खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर निर्माण की नींव की चांदी की ईंट, शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ भूमिपूजन

खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर निर्माण की नींव की चांदी की ईंट, शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ भूमिपूजन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

राम मंदिर निर्माण को लेकर करीब 492 साल का इंतजार आज खत्म हो रहा है। अयोध्या में आज राम मंदिर के लिए भूमि पूजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या आए हैं।। प्रधानमंत्री मोदी सुनहरे कुर्ते और सफेद धोती में अयोध्या पहुंचे हैं, जहां वह शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। महंत नृत्यगोपाल दास 40 किलो की चांदी से बने शिला लेकर भूमि पूजन स्थल पर आए हैं, जिसे नींव में रखा जाएगा। फिलहाल, राम मंदिर के लिए भूमि पूजनकार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की ईट रखी। और अब थोड़ी देर में मंच की ओर प्रस्थान करेंगे और वहां पर उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे।